अगर आपका भी sbi bank में आकउंट है और आप अपने SBI Account में Mobile Number को Register करना चाहते हो तो आप सही जगह में आये हो।अगर आप अपना aacount mobile में register करते हो तो आप अपने bank account में transaction को अपने mobile से देख सकते हो साथ ही साथ आपको लेनदेन से related अलर्ट भी मिलेगा।अगर आपने अपना aacount mobile में register नहीं कराया तो आज में आपको यही बताने जा रहा हु की SBI Account Me Mobile Number Register Kaise Kare in hindi
वैसे तो बहुत तरीके है। account को mobile से registor करवा ने के किये लेकिन में आपको 3 तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से कर सकते हो।
SBI Account Me Mobile Number Register Kaise Kare और इसके क्या फायदे है?
हर कोई चाहता है अपने bank account की security को बढ़ाना अगर आप SBI Bank Account Me Mobile Number को registor करते हो आप को security मिलेंगे साथ ही साथ आपको बहुत साड़ी जानकारी मिल जाएगी अपने mobile से चलो जाने की हम क्या क्या जानकारी मिलेंगी।
- आप सबसे बड़ा फयदा ये होगा की आपको अपने mobile में notification message मिल जाएगा। जब भी आप बैंक में पैसा को जमा करते हो या फिर पैसे को निकाल ते हो।
कई बार ऐसा होता है की हम किसी को पैसे transfer करते है। तो हमें पता नहीं होता की party को पैसे transfer हुए है या नहीं। अगर आपका account मोबाइल से register है तो आपको notification मिल जाएगी की आपने इस bank में पैसा को ट्रांसफर किया है।- जब भी आप कोई भी transaction करते हो ATM (डेबिट कार्ड ) के द्वारा तो आपको आपके mobile में मैसेज आजाएगा।
- अगर आप online transaction या payment कर रहे हो तो आपके mobile में OTP (One Time Password) आएगा।
- अगर आप internet banking या mobile banking चाहते हो तो उसके लिए आपका mobile number का रजिस्टर होना बहुत ही जरुरी है।
- आप मोबाइल से अपने घर में बैठे बैठे बैंक अकॉउंट का balance और साथ ही साथ आप past transaction को भी चेक कर सकते हो ।
SBI Account Me Mobile Number Registration Kaise Kare in hindi
अब आपको पता चल गया की SBI Account को Mobile Number से Registration करने के क्या क्या फायदे होते है। चलो अब में आपको बताता हु की SBI Account Me Mobile Number Registration Kaise Kare वैसे तो इसके 3 तरीके है। चलो जाने वो तरीके क्या है।
- SBI बैंक के ब्रांच ऑफिस जाकर
- ATM से
- SBI Internet Banking से
अगर आपका bank account mobile में registor नहीं है या फिर आपका account मोबाइल में registors है और आप अपने mobile number को change करना चाहते तो।
तो में आपको kuch तरीके बताने जा रहा हु जिसके help से आप bank account को mobile से registor कर सकते हो। आपको बस इन स्टेप को फॉलो करना है।
SBI बैंक के ब्रांच ऑफिस जाकर बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?
- आपको सबसे पहले sbi bank में aacount को open करवाना होगा। अगर आपका आकउंट पहले से भी open है तो आपको उस बैंक में जाना होगा। जा से आपने बैंक अकाउंट को ओपन किया।
- जब आप SBI बैंक में जाना है और कर्मचारी से mobile number को registor या change करने का application फॉर्म ले और उस form में आपको जरूरी details को fillup करना है। जैसे की आपका mobile number और bank account number
- जब आप application form को fill कर दे तो उसके बाद आपको अपने bank के passbook की photocopy को attact करना है और बैंक के कर्मचारी के पास जमा करना है।
- अब आपका बैंक aacount आपके mobile number में रजिस्टर हो जाएगा।
ATM के जरिये बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?
- सबसे पहले आप अपना atm कार्ड बनाये।
अगर आपका atm कार्ड पहले से ही है। तो अब आपको सबसे पहले आप अपने नजदीकी SBI ATM पर जाये और अपना ATM कार्ड Insert करे।- जब आप अपने atm को atm machine में insert करेंगे तो आपको स्क्रीन में बहुत सारे option मिलेंगे और आपको mobile registration को select करना है उअके बाद आपको अपने atm का PIN नंबर डालना है और continue पर click करना है।
- अगर आप new mobile number को registor करना चाहते हो तो आपको mobile number registration को select करे।
- जब आप new mobile registor को select करोगे तो आपको screen में दो option मिलेंगे। अगर आपको नया मोबाइल नंबर को registor करना है तो आप new registration को choose करे और यदि आप mobile number को change करना चाहते हो तो आपको change mobile number को select करना होगा।
- जब आप अपने mobile number को fill करने के बाद आपको correct बटन पर click करना है। उसके बाद आपको next screen में confirm button पर click करना होगा।
- आपको आपके mobile में एक confirmation message आएगा जिसका मतलब है की आपका mobile number successfully register हो गया है।
- उसके बाद आपको 10 digit का एक reference नंबर आएगा आपके मोबाइल में और आपको उस नंबर को 567676 पर बताये गए format में लिखकर send करना है। जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर finally रजिस्टर हो जायेगा।
SBI Internet Banking से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?
- आपको सबसे पहले अपने mobile के browser पर SBI Internet banking की website open करके अपने अकाउंट को login कर लेना है।
- जब आप वेबसाइट में login हो जाये तो आपको my profile में register/ change mobile number पर click करना है और आपको अपना profile password enter करना है।
- उसके बाद आपको Change Mobile number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre)” पर click करना होगा।
- आपको अब अपने mobile number को enter करके submit बटन पर click करना होगा।
- अब आपको अपना mobile number को verify करना होगा उसके लिए आपको 3 option मिलेंगे जिसमे से आपको first option को select करना है “By OTP on both the mobile number”
- अब आपको अपना account number को select करना है।
- आपको आपके mobile number में एक OTP आएगा और जिसको आपको confirm करना होगा।
- अब आपको एक message आएगा आपके mobile में जिसका मतलब आपका number successfully change हो गया है।
conclusion
आज हमने जाना की SBI Account Me Mobile Number Register Kaise Kare in hindi अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो आप हमारा आर्टिकल शेयर कर सकते हो