अगर आपने कभी ब्लॉग्गिंग का नाम सुना है । तो आपने personal blog का नाम जरूर सुना होगा। अगर आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं क्यों की आज में आप को पर्सनल ब्लॉग के बारे में ही बताऊंगा। अगर आप भी सोच रहे है। की personal blog क्या होता है। और हम अपना personal blog कैसे बनाये । अगर आप भी जानना चाहते है personal blog meaning in Hindi तो ये article पूरा पढ़िए ।
आज के समय में हर कोई घर बैठे online पैसा कमाना चाहते है। वैसे तो घर बैठे पैसे कमाने के बहुत तरीके है | ब्लॉग्गिंग उनमें से एक है।
ब्लॉग्गिंग में आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होता है। और आप आर्टिकल को पब्लिश करते हो अपने ब्लॉग में। फिर seo करके अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करवाते हो। अब आप ब्लॉउजिंग से पैसे कमा सकते हो। वैसे तो ब्लॉग्गिंग से पैसा ककमे के बहुत सरे तरीके है। जैसी की google adsence ,affilate marketing
Read this
अगर आपको एक पर्सनल ब्लॉग है या आप भी अपना खुद का ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोच रहे है। तो आपने सही फैसला लिया। क्यों की covid 19 के कारण lockdown मैं बहुत सारे लोगों की नौकरी चली गई थी।
हर कोई चाहता था। पैसा कमाना लेकिन उन्हें नहीं पता की कैसे कमाए। आपको ये जानकर ताज्जुब होगा की लोखड़ौन में बहुत सारे लोगो ने अपना ब्लॉग स्टार्ट कर दिया ] कुछ का ब्लॉग success भी हो गया है और वो अपने पर्सनल ब्लॉग से पैसा भी कमा रहे है।
चलिए जानते है की पर्सनल ब्लॉग क्या है।
what is personal blog meaning in Hindi ?
हम बात कर रहे है की पर्सनल ब्लॉग क्या होता है। चलिए जाने।
personal ब्लॉग वो ब्लॉग होता है। जो केवल एक व्यक्ति द्वारा operate किया जाता है ( एक ही व्यक्ति द्वारा जो ब्लॉग में खुद से ही आर्टिकल लिखता है। खुद से ही ब्लॉग का seo करता है ) पर्सनल ब्लॉग कहते है।
बहुत सारे ब्लॉग starting में पर्सनल ब्लॉग होते है। लेकिन जब ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक आने लग जाता है। मतलब ज्यादा से ज्यादा विसिटोर्स आपके ब्लॉग को आ रहे है।
जब ऐसा होता है। तो अपने ब्लॉग को अकेले समलना तोडा मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमे अपने ब्लॉग के लिए टीम बनानी पड़ती है। तब वो पर्सनल ब्लॉग नहीं खा जा सकता अड़ ये एक बिज़नेस बन गया है ।
How many types of Blog in हिंदी।
चलो जाने पर्सनल ब्लॉग के अलावा कौन कौन से ब्लॉक होते है। क्यों की हम ने पर्सनल ब्लॉग के बारे में बहुत कुछ जान लिया अब हम ये भी जाने की कितने टाइप्स के blog होते है। चलिए जाने कितने टाइप्स के ब्लोग्स होते है।
1. Business Blogs – नाम में ही पता चल रहा है। की बिज़नेस ब्लॉग बिजनेस के लिये होता है। जिसमें पूरी कंपनी काम करते है। इन ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा customer लाना होता है अपने बिजनेस के लिए ।
2. professional blog – ये वो ब्लॉग होते है। जिसका मुख्य उदेश्य ब्लॉग से जितना हो सके पैसा कमाने का होता है। दूसरे शब्दों में कहे तो ,
ये लोग इन ब्लॉग की meaning पर depend होते है। उसी से अपना घर चालते है। ये ब्लोग्गेर्स ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए कही तरीके का इस्तेमाल करते है जैसे की display ads को बेचना , digital product को sell करना , लोगों के प्रोडक्ट को प्रमोट करना और कमीशन लेना
3. Niche blog – ये वो ब्लॉग होते है। जो केवल एक ही टॉपिक में ब्लॉग पोस्ट लिखते है। न की बहुत सारे टॉपिक में जैसी की मेरा ब्लॉग है। क्रिकेट के बारे में जिसमे में आपको क्रिकेट के ही बारे में ही बताऊंगा ना की टेक्नोलॉजी हेल्थ के बारे में। क्योंकि आपना ऐसे भी ब्लॉग देख लोंगे जो बहुत सारे टॉपिक के बारे में बताते है।
Some popular niche blogs:
- Lifestyle ब्लॉग
- Health ब्लॉग
- Home decor ब्लॉग
4. Reverse blog – ये वो ब्लॉग होते है जिन में ब्लॉग का मालिक कंटेंट पब्लिश नहीं करता उन ब्लॉग में कंटेंट लोगों के द्वारा लिखा जाता है। रिवर्स ब्लॉग कहते है जैसे की medium net एक उदाहरण है।
5. Affiliate blog – ये वो ब्लॉग होते है। जिसमे लोग दूसरे के products और services को promote करके अपने ब्लॉग के द्वारा और affiliate कमीशन को प्राप्त करते है।
ये ब्लॉग अपने blog में प्रोडक्ट का review को लिखते है। जिनमे ये ब्लॉग लोगों को प्रोडक्ट buy करने के लिए प्रोत्साहित करते है। जब कोई affiliate link में क्लिक करके कुछ भी product या services को buy करता है। तो blogger के owner को कमीशन मिलता है।
Benefits of a personal blog in हिंदी
हमने यह तो जान लिया की personal blog meaning in Hindi लेकिन क्या सच मैं पर्सनल ब्लॉग बनाने मैं कुछ फायदा है चलिए जाने।
” हां ” बहुत फायदा है।
चलिए जाने पर्सनल ब्लोग्स के क्या बेनिफिट्स है।
1 fredom of write-
इसमें आप जो चाहो वो लिख सकते हो जब चाहो तब लिख सकते हो। आप खुद ही अपने ब्लॉग के मालिक हो। मान लो जैसे की आप job कर रहे हो। जा पर आपके ऊपर बहुत सारा प्रेशर होता है। क्यों की ऑफिस में आपको एक निर्धारित समय में काम समाप्त अगर नहीं किया तो बॉस आप पर angry होगा। ये भी हो सकता है की बॉस आपका job से निकाल दे और या आपकी सैलरी काट दे।
लेकिन अगर आपके पास एक ब्लॉग है तो आपको इन सब का सामना नहीं करना पड़ेगा।
2 Learning new things –
कभी कभी ऐसा होता जब आप किसी टॉपिक के बारे में लिख रहे है। तो पहले आपको उस टॉपिक के बारे में रिसर्च करना होता है। ताकि आप अच्छे से उस टॉपिक के बारे में लिख सके। जिससे आपको नई चीजें sekne को मिलेंगे और आपकी knowledge भी बढ़ेंगे।
3 Improve your writting and communication skill –
अगर आप हर दिन नए टॉपिक मैं ब्लॉग लिख रहे है। तो आपको पता होगा की किस तरीके से लिखे ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग से आकर्षित कर सके। और लोग ज्यादा समय तक आपके ब्लॉग समय बिताये । जो आपके daily life में भी बहुत उपयोगी होगा। आपके सोचने की सकती बढ़ेंगे। जिससे आपके राइटिंग और कइनेक्टिवन स्किल में इम्प्रूवमेंट होगी।
Example आप अपने client सही से बात कर सकेंगे और आप किसी को अच्छे ईमेल भी लिख सकेंगे ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा सेल मिले
4 personal branding –
आप अपना खुद का पर्सनल ब्रांड बना सकते हो जब आप ब्लॉग्गिंग कर रहे हो और आपका ब्लॉग पॉपुलर हो गया है । इसका मतलब ज्यादा लोग आपके ब्लॉग के बारे मैं जानते हो साथ ही साथ लोग आपको भी जानेंगे और आपके पर्सनल बिल्डिंग होगी जो आपको भविष्य में आपको और आपके बिज़नेस दोनों को बहुत फायदा होगा।
5 Earn money –
हम कोई काम क्यों करें अगर हमें पैसा नहीं मिल रहा है। बहुत सारे लोग ये सोचते है। आपको पता है की आप अपने पर्सनल ब्लॉग से पैसा कमा सकते है। जब आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आ रहा है तो आप उस ट्रैफिक से पैसे कमा सकते है।
चलो हमने जान लिया की कितने टाइप्स के ब्लॉग होते है लेकिन हम अपना खुद का पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाये चलो जाने।
how to make a personal blog in Hindi?
पर्सनल ब्लॉग बनाने के लिए कई तरीके है। अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते तो आप Blogger.com और wordpress.com का इस्तेमाल के सकते है। जिसमे आपको बिलकुल भी पैसा देने के जरूरत नहीं है। मैं आपको ब्लॉगर में ब्लॉग बनाना सिखाऊंगा।
Step-1 गूगल में जाकर Blogger.com को सर्च करे और पहले लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट में चले जाये।
Step-2 अपना अकाउंट gamil से कनेक्ट करे
Step-3 अपने ब्लॉग के लिए नाम सोचे
Step-4 जो नाम आपने सोचा वो नाम unique होना चाहिए फिर अपना ब्लॉग का address डाले। आपके ब्लॉग का नाम हो सकता है yourdomain.blogspot.कॉम
Step-5 अपने ब्लॉग को डिजाइन करें इसके लिए आपको थीम के जरूरत होगी।
Step-6 अब आपके ब्लॉग अब तैयार है। अपने ब्लॉग में अब आप पोस्ट डाल सकते हो।
ये तो हमने सिख लिया फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये लेकिन अगर आप चाहते हो अपने ब्लॉग का कॉस्टम डोमियन लेना ( yourdomain.com ) , hosting और थीम लगाना। साथ ही साथ आप अपने ब्लॉग को सही से customize करना चाहते हो। तो आप वर्डप्रेस में ब्लॉग बना सकते हो।
कैसे बनिये वर्डप्रेस में ब्लॉग ?
Step-1 अपने ब्लॉग के लिए डोमेन ले जो कि unique होना चाहिए जिसके लिए आप godaddy namecheap का इस्तेमाल कर सकते हो।
Step-2 होस्टिंग चुने जिसमे आप अपने ब्लॉग को होस्ट कर सके आप hostinger , bluehost का इस्तेमाल कर सकते हो।
Step-3 डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करें और आपका ब्लॉग अब तैयार है।
अगर अपने ब्लॉग बना लिया तो आपको कुछ चीजें करना जरूरी है ब्लॉग को google search console मैं submit करें और google analytics
How to earn from the personal blog in hindi ?
आपने ब्लॉग बना लिया और आपके ब्लॉग में traffic आने लग गया। लेकिन सवाल ये है। की पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए। ब्लॉग से पैसे कमाने कई कई तरीके है। जो मैं आपको बताने जा रहा हु।
- 1. Google Adsence – आपको अपनी वेबसाइट को गूगल adsense मैं सबमिट करना होता है। जब आपको एडसेंस का अप्प्रोवेल मिल जाता है तो आप अपने ब्लॉग में ads से मोनो टीजे कर सकते हो। जब आपके website में कोई आपका ब्लॉग पड़ने आएगा और एड्स मैं क्लिक करेगा जिससे आपको पैसा मिलेंगे।
- 2. Affiliate marketing – आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट अपने ब्लॉग से परमोटे करना होता है । जब कोई आपके affiliate link से कुछ buy करता है तो आपको कमीशन मिलता है।
Conclusion
मुज को उम्मीद है की आपको समझ में आ गया होगा की personal blog meaning in hindi में अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आप share भी कर सकते हो