आज के समय में हर कोई internet से पैसा कमाना चाहते है। और ब्लॉग्गिंग एक बहुत अच्छा जरिया है internet से पैसा कमाने का। लेकिन जो लोग blogging में नए है। और अपना खुद का ब्लॉग start करना चाहते है। वो अक्सर ये पूछते रहते है। की mobile se blogging kaise kare और mobile se blog kaise banaye
बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग तो करना चाहते है। लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं होता की वो लैपटॉप और कंप्यूटर में पैसा को invest कर सके। तो सवाल ये है कि लैपटॉप और कंप्यूटर के बिना blogging कैसे करे ।
READ THIS
अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है। तो आपके पास एक ही ऑप्शन बचता है वो है। Mobile या smartphone।
” हाँ ” दोस्तों आपने सही सुना आप अपने smartphone का इस्तेमाल करके blogging कर सकते है।
मैंने बहुत सारे ब्लॉगर को देखा है। जिन्होंने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत मोबाइल से की थी। और आज वो ब्लॉगिंग से लाखों कमा रहे है।
शुरुआत में मोबाइल से blogging करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन धीरे धीरे आपको आदत हो जाएगी ।
आप मोबाइल से एक फ्री में ब्लॉग बना सकते है और वो सब काम सर सकते है जो आप लैपटॉप से कर सकते है जैसी की आर्टिकल लिखना , post करना और भी बहुत कुछ आप कर सकते हो।
चलिए बिना किसी देरी किये बीना जाने की smartphone se blogging kaise करे अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे share करे।
Table of Contents
mobile se blogging Kaise Kare in hindi ( मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे )
आज के समय मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान हो हो गया है। उस के लिए आपको सिर्फ एक 4G मोबाइल और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना कनेक्शन होना चाहिए।
Mobile से ब्लॉग्गिंग करने के लिए मेरे पास दो तरीके है
- Application
- Browser
ये आपके ऊपर निर्भर करता है। की आप इन दोनों में से कौन सा तरीका चुनते है या तो आप मोबाइल में chrome browser का इस्तेमाल कर सकते है या फिर playstore से आप Application को डाउनलोड कर के use सकते है।
क्योंकि आपको प्ले स्टोर में बहुत सारे Application मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप mobile se blogging Kaise Kare कर सकते है
mobile se free me blog kaise banaye
अगर आप भी जानना चाहते हो की mobile se blog kaise banaye लेकिन आपको नहीं पता की कैसे बनाये तो में आज आपको यही बताने जा रहा हु।
बहुत सारे लोगो के मन में ये सवाल होता है। की क्या हम अपने मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है या नहीं तो में आपको बता दू की स्मार्ट फ़ोन से ब्लॉग बनाना इतना मुश्किल नहीं है।
जितना आप सोच ते हो आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से पैसा कमाने वाला ब्लॉग बना सकते हो।
आप 2 तरीके से अपने मोबाइल फ़ोन से ब्लॉग बना सकते हो।
# Blogger
वैसे तो बहुत सारे blogging platform है। जिसमे आप अपने ब्लॉग को create कर सकते हो। लेकिन जो प्लेटफार्म सबसे ज्यादा famous है वो है blogger और WordPress ये आपके के ऊपर depend करता है। की आप कौन सा platform को इस्तेमाल करते हो।
आप को पता है की आप google play store और appstore से वर्डप्रेस और ब्लॉगर के application डाउनलोड कर सकते है। जिसका आप इस्तेमाल करके आप आसानी से मोइबले से ब्लॉग्गिंग कर सकते हो।
आप आपको बाद में बताऊंगा की आप कौन कौन से application का इस्तेमाल कर सकते हो।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये blogger में
1. Blogger
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कीजिये और सर्च बार में सर्च कीजिये ब्लॉगर कॉम आपके सामने एक वेस्बिते आ जायेगे जिसमे आप अपना ब्लॉग बना सकते है। ये platform गूगल का है। जो आपको फ्री में ब्लॉग बनाने के सुभिदा देता है।
2. Sign in to Blogger
जब आप ब्लॉग website को खोल ले तो आपको start your blog में क्लिक करना है जैसी ही आप बटन में क्लिक करेंगे आप सामने एक नए स्क्रीन खुल जायेगे।
जिसमे आपको अपने Email ID और password को enter कर के के singin करना है। अगर आपके पास ईमेल ईद नहीं है। तो आप एक new ईमेल ईद को बना ले।
3. Choose a name for your Blog
अब आपको अपने ब्लॉग का टाइटल को डालना है। जो आपको अच्छा लगे उसके बाद को next button में click करना है।
उसके बाद आपको अपने ब्लॉग address को enter करना है ( अपने ब्लॉग का नाम जिससे हम डोमेन name भी कहते है जैसी की xyzcom ) उसके बाद आपको next बटन में क्लिक कीजिये।
फिर आपको display name को ENTER करना है। और उसके बाद आपको FInish BUTTON में क्लिक करना है। और आपका ब्लॉग अब बन गया है फ्री में में।
4. select Theme
जब आप अपना ब्लॉग बना ले तो आपको अब ये स्क्रीन show होंगे जैसा की आप इस इमेज में dhek सकते है। अब आपको थीम में क्लिक करना है।
और अपने मन पसंद की theme को select करना है। lekin अगर आप थीम को coutomize करना चाहते है। तो आप मोबाइल से बहुत परेशानी होगी में आपको advice देता हु।
की आप आपने dost का laptop का use कर के नाम का customization कर सकते है। या फिर cyper cafe में जाकर computer का इस्तेमाल कर सकते है।
5. Create pages and categories
कुछ ऐसे पेज है। जो बहुत जरूरी है। बिना इन पेजेज से आपको गूगल adsense का approval नहीं मिलेगा। और आपके ब्लॉग में एड्स शो नहीं होगा । तो आपका earning नहीं कर पाएंगे। इसलिए आप इन पेज को जरूर बना है ।
- About us
- Desclaimer
- Privacy Policy
आप डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी के पेजेज को आप टूल्स की हेल्प से बना सकते है जो बिल्कुल फ्री है।
मोबाइल से ब्लॉग को पब्लिश कैसे करे
वैसे तो आप ब्लॉग को पब्लिश ब्राउज़र से कर सकते है। और application से भी कर सकते है। में में आपका शाला दूंगा आप aap का use करे इससे आप बहुत आसानी होंगी।
play स्टोर में जाये सर्च कीजिए ब्लॉगर और आप के app को इंस्टॉल कर लेना है। उसके बाद अपने ईमेल से signin कर लीजिए ( आपको उसी ईमेल से सींग इन करना है। जिस ईमेल से अपने ब्ल्लोगेर । com में अकाउंट बनाया था ।
wordpress me blog kaise banaye mobile se?
अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके फ्री ब्लॉग ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
1. Go to WordPress
बोवेर में जाये और सर्च कीजिये वर्डप्रेस कॉम जब आप website को खोल ले तो आपको सॉर्ट योर ब्लॉग में क्लिक करना है
2. Create account
अब आपको वर्डप्रेस में अकाउंट बनाना है। इसके लिए आपको अपने यूजरनेम , ईमेल पासवर्ड को डालना है और क्रिएट अकाउंट में क्लिक करके अकाउंट को बना लेना है।
3. Domain Name
जब आप अपना अकाउंट को बना ले उसके बाद आपको अपने डोमेन नाम सेलेक्ट करना है। यानी अपनी वेबसाइट का नाम आपके वेबसाइट का नाम यूनिक होना चाहिए ।
4. select your plan
जब आप डोमेन नाम को सलेक्ट कर ले उसके बाद आपको प्लान को chose करना है। वैसे तो आपको बहुत सारे plans मिल जायेंगे लेकिन आपको फ्री प्लान में क्लिक करना है।
5. start with a free site
जब आप फ्री प्लान को सेलेक्ट कर ले तो आपको अब start with free site में क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे और आपके वर्डप्रेस में फ्री वेबसाइट बन गए है।
Mobile se blogging karne wale application
अब तक हमने जाना की हम ब्लॉग कैसे बना सकते है। लेकिन अब में आपको बताऊंगा की आप मोबाइल के ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकते हो।
में आपको वो सब application बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है। बिना किसी देरी किये बिना जाने की वो कौन कौन से aaplication है। जिससे आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो । mobile se blogging Kaise kare
1. Chrome Browser
अगर आप ब्लॉग्गिंग करने के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करे या मोबाइल का तो क्रोम ब्रोइलवे एक बहुत populer application है। जो गूगल का ही है।
क्रोम ब्राउज़र से आप सब कुछ कर सकते है। मान ता हु की बहुत सरे ब्लॉग्गिंग aap भी है। लेकिन क्रोम बोर्सेर की बात ही कुछ और है क्युकी कुछ चीजे ऐसी है।
जो आप app की हेल्प से नहीं कर सकते उसके लिए आप को chroem की मदत लेने पड़ेगी ।
फ़ोन में क्रोम broswer का इस्तेमाल कैसे करे
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है। तो क्रोम ब्राउज़र mobile में पहले से ही इंस्टाल होगा। आपको बस chome brower को ओपन करना है।
ऊपर की की और आपको 3 डॉट में क्लिक करना है। फिर आपको डेस्कटॉप मोड में क्लिक करना है। जससे आपका क्रोम ब्रोवेर लैपटॉप के तरह बन जायेगा और आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
2. WordPress App
WordPress apk बहुत ही फेमस platform है। अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस में है तो playstore में जाकर वर्डप्रेस app को इनस्टॉल कर लीजिए।
ये application आपको बहुत सारे सुविधा प्रदान करता है। जैसे की ब्लॉग पोस्ट करना और भी बहुत कुछ। आप को बस इस लिंक में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
3. Blogger App
अगर aapka ब्लॉग ब्लॉगर में है। तो आप इस app को download कर सकते हो । ये application गूगल के द्वारा ब्लॉगर के लिए बनाया गया है।
जिसके हेल्प से आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है। अगर आप क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो। तो आप इस application का इस्तेमाल कर सकते हो । निचे दिए गए लिंक में क्लिक कर के आप इस आप को डाउनलोड कर सकते है
जब आप ब्लॉगर apk को डाउनलोड कर ले। तो आपको अपने Gmail account से लॉगिन करना है ( इस बात का ध्यान जरूर रखिये जिस gmail से अपने ब्लॉग में अकाउंट बनाया है। आपको उसी का ही इस्तेमाल करना है )
जब आप लॉगिन कर ले तो आप ब्लॉग पोस्ट का कर सकते है और ssetting भी चेंज कर सकते हो ।
4. Google Docs App
अगर आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है लेकिन आपको आर्टिकल को लिखने में मुश्किल हो रही है। तो में आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके हेल्प से आप blog के लिए article को आसानी से लिख सकते है।
क्योंकि ये तरीका में भी istemaal करता था। जब में मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करता था।
गूगल में जाकर Google Docs App को download कर ले निचे दिए गए लिंक से आप इस app को डाउनलोड कर सकते हो ।
जब आप इस आप को डाउनलोड कर ले तो आप इस aak को ओपन कर ले।
जब में मोबाइल से आर्टिकल लिख ता था तो में अपना आर्टिकल एक कॉपी में लिख लेता था। फिर Google Docs App में जाकर स्पीकर बटन में क्लिक कर के में आर्टिकल को अपने मुँह से बोलकर लिख लेता था। आप भी ये कर सकते हो।
Google Docs App में 200 से भी ज्यादा लोकल language का support है।
5. Google Analytics app
अगर आपको जानना है। कि आपके website में कितने visitors आ रहे है। कौन सी country से आ रहे है। उनकी age क्या है। रियल टाइम में कितने users है।
तो आपको Google analytics app को डाउनलोड करना होगा। इसमें अपने ब्लॉग को कनेक्ट कीजिए। इस लिंक से आप इस आप को डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप application का इस्तेमाल नहीं करना चाहते। तो आप chrome में भी जाकर Google analytics का इस्तेमाल कर सकते हो।
6. Install Grammarly app
इसकी हेल्प से आप अपने ब्लॉग आर्टिकल की spelling को correct कर सकते हो। अगर आप english blogger हो तो ये आपके लिए बहुत उपयोगी है।
वैसे तो ये एक क्रोम एक्सटेंशन है। लेकिन आप इसका application भी डाउनलोड कर सकते हो। जब आप इस app को इंस्टॉल कर दो तो। तो अप्प gramerly keyword को enable कर दो।
7. google adsense
इस appication की help से आप अपने ब्लॉग की earning को check कर सकते हो। अगर आप earning करना चाहते हो तो phale आपको गूगल adsence का approve लेना पड़ेगा।
8. social media manager app
अपने ब्लॉग को socail media में permote करने के लिए। आप socail media में acount बनाना होगा। जैसे की facebook instagram linkden pinterst twitter अगर आप हर किसी में जाकर पोस्ट करतेहो।
तो आपको बहुत समय लग जाएगा । इससे बढ़िया आप socail media manager app को डाउनलोड kare जिसके हेल्प से आप हर socail platfrom मेंpost कर सकते हो। जो आपका काम आसान बना देता है।
मोबाइल में ब्लॉग्गिंग करने के फायदे
- आप जब चाहते हो तब आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो मतलब अगर आप ट्रेवल कर रहे हो या घर से बाहर हो। तब आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो इसके लिए आपको एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। आज कल सब मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होता है।
- आप अपने टाइम को उपयोग कर सकते हो जैसी की मान लो आप bore हो रहे हो। ऐसे में ज्यादातर लोग मोबाइल में मूवी dhek के timepass करने लग जाते है। इसके अलावा आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो।
- आप जब chahiye तब अपने ब्लॉग को open कर सकते हो। मतलब कई बार ऐसा होता है। की हम हर बार अपने साथ लैपटॉप को नहीं लेजा सकते। लेकिन हम मोबाइल को लेजा सकते है। तो हम जब कहए हम मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
मोबाइल में ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान
- मोबाइल में ब्लॉग्गिंग करने में हमें एक परेसानी का सामना कर न पड़ता है । क्युकी मोबाइल की scren बहुत छोटी होते है। जिसके बजहा से हम सही तरीके से काम नहीं कर सकते।
- हम अपने मोबाइल से हर काम नहीं कर सकते इसके लिए हमें लैपटॉप कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा।
- हम मोबाइल से सही ढंग से रिसर्च नहीं कर सकते। अगर हमे किसी topic में keyword research या फिर competitors analysis करना हो। तो हम सही ढंग से नहीं कर सकते ऐसे में हमें laptop की हेल्प लेनी पड़ सकती है।
- हम अपनी website को अपने अनुसार customize नहीं कर सकते।
- हम अपने कंटेंट को speed से टाइप नहीं कर सकते।
Conclusion
आज हमने जाना की हम mobile se blogging kaise kare और mobile se free me blog kaise banaye अगर आपने अपना ब्लॉग बना लिए और कंटेंट भी पब्लिश स्टार्ट कर दिया अब आपके ब्लॉग में ट्रैफिक भी आ रहा है। और आपकी earning होने लग गए है। तो आप अब एक लैपटॉप भी ले सकते हो। जिसकी हेल्प से आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो।