Instagram account delete kaise kare – आपको तो पता ही है की Instagram बहुत ही popular social media website है। जिसमे लोग अपने photo और videos को शेयर करते है लेकिन कही बार ऐसा होता है। की लोग अपने इंस्टाग्राम के account को delete करना चाहते है।
लेकिन proper knowledge न होने के कारण account को delete नहीं कर पाते। तो आपको घबराने के जरूरत नहीं है क्योकि आज में आपको इसी बारे में जानकारी दूंगा की आप अपने instagram account delete kaise kare या instagram id delete kaise kare
अगर आप भी जाना चाहते हो तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
Instagram को 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने मिल कर बनाया था लेकिन बाद में facebook के मालिक mark zurkarbak ने instagram को purchased कर लिया। insrgarm एक social website है जिसमे लोग अपने video photos को शेयर करते है।
लेकिन कही बार कुछ लोग social मीडिया से break लेना चाहते है ऐसे में आप अपने instagram account को deactivate कर सकते हो । delete करने के बजाए।
मतलब आप कुछ वक्त के लिए अपना अकाउंट को hide कर सकते हो। लेकिन अगर आप account को delete करना चाहते हो तो आज में आपको बताऊंगा की अपने instagram account को delete kaise kare
Instagram ID Delete कैसे करे ( Instagram account delete Kaise Kare )
- Delete My Account link को open करें।
- अपने account को login करें ।
- account को delete करने का Reason को select करें।
- अपने password को enter करें।
- Permanently Delete My Account option पर click करें ।
- दोबारा से confirm करें। और आपका account delete हो जाएगा।
instagram ने delete करने का option को hide किया होता है। क्योकि instagram नहीं चाहता की कोई उनके platform को छोड़ के जाये । लेकिन में आपको step by step तरीका बताऊंगा की जिससे आप अपने instagrm account को डिलीट कर पाएंगे।
NOTE – आप instagrm app से अपने account को delete नहीं कर पाएंगे। account को delete करने के लिए आपको अपने instagrm account को किसी browser में user name और password से login करना होगा। चलो बिना किसी डेरी किये बिना सुरु करते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे ( Instagram account permanently delete Kaise Kare )
आपको बता दू अपने account को delete करने से पहले आप अपने photo और video को restore कर ले क्योकि delete करने के बाद आप अपने photos और videos को restore नहीं कर पाएंगे। आपको निचे दिए गए स्टेप को follow करना है। account को delete करने के लिए
step 1 – सबसे पहले आपको अपने chorme brower में जाकर instagram की website को open करना है फिर आपको अपने email phone number या username और password के साथ अपनी instagram id को login कर ले।
step 2 – जब आप अपने account को login कर ले उसके बाद आपको Instagram Delete Your Account link पर click करना है। अपने instaram account को delete करने के लिए।

step 3 – जब आप link में click करेंगे तो आपके सामने एक new पेज open हो जाएगा। फिर आपको Why do you want to delete account में से जाकर reason को select करना है drop down menu में से। आप select कर सकते हो trouble getting started को select कर सकते हो।

step 4 – जब आप drop down menu में से reason को select कर ले उसके बाद आपको password को enter करना है। और permanebtely delete my account button में क्लिक करना है।
step 5 आपका instagram account permenent delete हो चूका है।
Instagram id को deactivate कैसे करे
अगर आप अपने instagram account को delete नहीं करना चाहते तो आप अपने account को कुछ समय के लिए deactivate कर सकते हो। अपने instagram acount ko deactivate kaise kare जान ने के लिए निचे दिए गए step को follow करे। ।
step 1 – instagram account को deactivate करने के लिए आप अपने instagram account को login कर ले
srep 2 – जब आप account को login कर ले उसके बाद आपको ऊपर के तरफ top right में दिखाई देने वाले icon में click करना है।
step 3 अब आपको edit माय profile button में click करना है।
step 4 – आपको निचे की तरफ scroll down करना है फिर आपको temporay disable my account button में click करना है।
step 5 – आपसे एक question पूछा जाएगा की why are you disable your account मतलब आप अपने account को disable क्यों करना चाहते हो। फिर आपको dropdown menu में click करके आपको एक option को select करना है। फिर आपको अपने password को enter करना है। और temporarily disable account button में click करना है और आपको account deactivate हो चूका है।
अपने Instagram Account को Delete करने और Deactivate करने में क्या अंतर है?
अब में आपको जानकारी दूंगा की instagram account को delete करने और account को deactivate करने में क्या अंतर है। बिना किसी डेरी किये बिना चलो सुरु करे।
Instagram account Deactivate – जब आप अपने instagram account को deactivate करते हो जिसका मतलब आपने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है। या अकाउंट hide हो गया है। जिससे आपकी profile की photos , likes , comment , followers ओर following दुनिया के सामने hide हो जाती है। जिससे कोई भी आपके profile को visit नहीं कर सकता। लेकिन आप अपने account को deactivate से activate कर सकते हो। जब आपका मन करे।
Instagram account Delete – जब आप अपने account को delete करते हो तो आपका account का data पूरी तरीके से delete हो जाएगा। मतलब आप अपने account को कभी भी restore नहीं कर पाएंगे साथ ही साथ आप उस username से new account नहीं create कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना है।
1. Delete My Account link को open करें।
2. अपने account को login करें ।
3. account को delete करने का Reason को select करें।
4. password को enter करें।
5. Permanently Delete My Account option पर click करें ।
6. दोबारा से confirm करें। और आपका account delete हो जाएगा।
आपका इंस्टाग्राम अकाउंट 30 दिन में delete हो जाएगा साथ ही साथ आपके सारे photos , videos भी delete हो जाएंगे और आपका user name भी delete हो जाएगा।
अगर आपने अपने account को temporarily deactivate किया है तो आप अपने account को फिर से Reactivate कर सकते हो। लेकिन आपने अपने account को पूरी तरह से delete कर दिया है तो आप अपने account को फिर से Reactivate नहीं कर सकते।
Conclusion
अगर आप मेरी माने तो आप अपने account को permanetly delete मत कीजिये। क्योकि एक बार account डिलीट हो जाता है तो आप आपके सारी photo और videos को खो देंगे।
अगर आप कुछ समय के लिए instagram से break ले रहे है तो आप अपने account को temporarily deactivate कर सकते हो और बाद में फिर से reactivate कर सकते हो।
लेकिन अगर आप अपने account को डिलीट ही करना चाहते हो तो आप पहले अपने सारे photos और videos को restore कर ले।ताकि account डिलीट होने के बाद भी आपके पास आपकी सारे photos और videos रहे।
आज हमने जाना की instagram account delete kaise kare , इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे , instagram id delete kaise kare , how to delete instagram account permanently in hindi , Instagram id को deactivate कैसे करे अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो आप हमारे आर्टिकल को socail media में share कर सकते हो